स्पोर्ट्स डेस्क | पेरिस ओलम्पिक के कुश्ती इवेंट के 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य करार दी गई महिला पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसले का हर कोई इंतजार कर रहा है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने पहले इस मामले पर 13 अगस्त को फैसला सुनाना था लेकिन अब विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसपर फैसला 16 अगस्त को आएगा.
WFI ने दी खुशखबरी
इस बीच पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता पर फ़ैसले में हो रही देरी को लेकर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि फैसला पहलवान विनेश फोगाट के पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि विनेश के पक्ष में कुछ- न- कुछ जरूर रहेगा.
जयप्रकाश चौधरी ने विनेश फोगाट के वजन ज्यादा होने को लेकर उनके स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वजन कैसे कम करना है, यह उनका काम है, लेकिन अब तो 16 अगस्त का इंतजार है. पैरवी करने के लिए बड़े वकील हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संज्ञान लिया हैं और ऐसा लग रहा है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा.
बता दें कि फाइनल मैच से पहले अयोग्य करार देने के फैसले को लेकर विनेश फोगाट ने CAS में अपील करते हुए मांग की थी कि उसे क्यूबा की पहलवान गुजमेन लोपेज़ के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए. लोपेज़ को सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट के सामने हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में भारतीय पहलवान विनेश को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते फाइनल मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!