हार्दिक पांड्या की जगह क्या सूर्यकुमार यादव को किया जाएगा टीम में शामिल, आकाश चोपड़ा ने बताई अपनी प्लेइंग 11

स्पोर्ट्स डेस्क | वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. अब तक भारतीय टीम ने चार मुकाबले खेले हैं और चारों में ही उसने अन्य टीमों को धूल चटाई है. भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेला जाना है, इससे पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है. बता दे कि भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गई है जिस वजह से वह अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. अब उनकी जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा, यह एक बड़ा सवाल बन गया है. आज की इस खबर में हम इसी बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Hardik and Krunal Pandya

अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर है, वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में ही अपना योगदान देते हैं. उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम को दोनों में से किसी एक डिपार्टमेंट में निश्चित रूप से समझौता करना पड़ सकता है. वहीं पूर्व स्लामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा की तरफ से एक ऐसा तरीका भी बताया गया है जिससे टीम इंडिया का बैलेंस बरकरार रह सकता है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों के बदलाव किए हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में जगह दी है, वही शार्दुल ठाकुर की जगह उन्होंने मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है. इन दो बदलावों को लेकर केवल पांच गेंदबाज रखना अच्छा नहीं है.

हार्दिक पांड्या की जगह कौन से खिलाड़ी को किया जाएगा टीम में शामिल

सातवें नंबर तक बैटिंग खत्म कर देना भी सही नहीं है. ऐसे में रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की जगह किस खिलाडी को टीम में लेते हैं, यह एक बड़ा सवाल बन गया है. यदि सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाता है तो टीम इंडिया की बैटिंग तो मजबूत हो जाएगी, परंतु गेंदबाजी में सिर्फ टीम इंडिया के पास पांच ही गेंदबाज रह जाएंगे. धर्मशाला में होने वाले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी का डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, स्पिन का डिपार्टमेंट रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर रहने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit