स्पोर्ट्स डेस्क, World Cup 2023 | भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार खेल दिखा रही है कल भी भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार आठवीं जीत हासिल की. एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान की टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर होती हुई दिखाई दे रही थी परंतु अपने पिछले दो मुकाबले जीतने और अन्य टीमों के नतीजे के अनुसार पाकिस्तान की टीम अभी तक भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. इसके विपरीत, भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
क्या सेमीफाइनल में आमने- सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीमें
इसी दौरान कुछ ऐसे समीकरण भी बन रहे हैं जिसमें भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है. इसकी संभावना भी काफी ज्यादा दिखाई दे रही है. अगर ऐसा होता है तो सेमीफाइनल का मुकाबला काफी खास होगा. हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. आईसीसी के शेड्यूल की जानकारी के अनुसार यदि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में आमने-सामने होते हैं, तो उनका यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा पहला और दूसरा सेमीफाइनल
अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा या 16 नवंबर को सुरक्षा को देखते हुए दूसरा सेमीफाइनल पहले खेला जाएगा और पहला सेमीफाइनल बाद में. पाकिस्तान की टीम का एक मुकाबला अभी इस वर्ल्ड कप में बाकी है, जो कि इंग्लैंड की टीम के साथ खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीत जाती है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी 10 अंकों पर ही पहुंच सकती है, यदि बारिश की वजह से न्यूजीलैंड का श्रीलंका से मैच कैंसल हो जाता है, तो पाकिस्तान सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर सकती है. यह काम इतना आसान नहीं होने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!