स्पोर्ट्स डेस्क, WPL 2024 | आज हम आपको चंडीगढ़ की 20 साल की काशवी गौतम के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दें कि काशवी गौतम ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. काशवी गौतम पेशे से एक क्रिकेटर है. इन दिनों काशवी काफी चर्चाओं में भी बनी हुई है, इसकी मुख्य वजह वूमेन प्रीमियर लीग 2024 है. वूमेन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के ऑक्शन में चंडीगढ़ की इस खिलाड़ी को 2 करोड रुपए में खरीदा गया है.
काशवी की बेस प्राइस महज 2 लाख रुपये थी परंतु उन्हें इससे 20 गुना अधिक कीमत यानी की 2 करोड रुपए में गुजरात जॉयटस ने खरीदा है. इसी वजह से काशवी गौतम इन दिनों काफी सुर्खियों में भी बनी हुई है.
हर जगह हो रहे है चंडीगढ़ की काशवी गौतम के चर्चे
काशवी जब 6 साल की थी, तभी से ही वह गलियों में क्रिकेट खेलती थी. इसके अलावा, काशवी को 10 विकेट लेने के लिए भी जाना जाता है. 10 विकेट लेकर इन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले जैसा कारनामा कर दिखाया था. काशवी गौतम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी से काफी प्रभावित है. इसी वजह से उन्होंने खेल और पढ़ाई के लिए बिल्कुल उनके जैसा ही शेड्यूल बनाया था. मौजूदा समय में काशवी मुंबई में चल रहे अंडर 23 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. काशवी चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली है.
परिजन भी दिख रहे है काफी खुश
दो बहनों में काशवी सबसे बड़ी है, उनकी चाची सुनीता शर्मा के कहने पर ही इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उसके बाद, उनके माता- पिता ने भी इनका भरपूर सहयोग दिया. जब उनके परिजनों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अक्सर लोग कहते थे कि लड़की होकर लड़को संग क्रिकेट खेलती थी. पहले यह चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में रहती थी और यहीं पर प्रेक्टिस करके इन्होंने क्रिकेट खेलना भी शुरू किया. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काशवी ने 2 साल कड़ी मेहनत की और एक फिक्स्ड शेड्यूल बनाया जिसे लगातार फॉलो किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!