नई दिल्ली, Best Places to Visit in Summer | यदि आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको इंडिया की 10 बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप गर्मियों की छुट्टियां बिता सकते हैं. यह सभी जगह काफी बढ़िया है और यहां के नजारे भी आप को काफी आकर्षित करेंगे. गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई घर से दूर जाकर कुछ दिन रिलैक्स करना चाहता है.
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की Top- 10 जगहें
पंचमढ़ी हिल स्टेशन: यह मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है, गर्मी के दिनों में यह बेस्ट स्थान है. यहां गर्मी के दिनों में लोग गुफा और झीलों में घूमने के लिए आते हैं. यहां पर बोटिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. यहां की पांडव गुफा काफी ज्यादा लोकप्रिय है और यहां आकर आप वाटरफॉल का भी आनंद ले सकते हैं.
कौसानी: यह स्थान उत्तराखंड राज्य में स्थित है. इसे अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, यदि आप भी खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए बेहतरीन रहेगा. उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन है, जिसमें से यह एक है. यह एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, इसके आसपास चीर के बड़े- बड़े पेड़ है.
गुलमर्ग: भारत के स्वर्ग के नाम से जम्मू कश्मीर को जाना जाता है और गुलमर्ग वहीं पर स्थित है. यहां साल के हर महीने में बर्फ देखने को मिलती है. गुलमर्ग में दुनिया का सबसे विख्यात गोल्फ कोर्स भी है, जहां कई बॉलीवुड मूवी की शूटिंग भी हो चुकी है. यदि आप गर्मियों से दूर ठंडी का मजा लेना चाहते हैं, तो आप यहां आ सकते हैं.
हर्षीले हिल्स: यह आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है. गर्मियों में राहत के लिए यह काफी बढ़िया विकल्प है. यहां पर आपको नीले गुलमोहर मर्ग और यूकेलिप्टस के पेड़ देखने को मिलेंगे. यहां का मौसम भी काफी ठंडा है. यहां पर काफी फेमस मंदिर भी है.
शिलांग: असम में स्थित यह जगह भी गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यह भारत का प्रमुख हिल स्टेशन है. शिलांग सुंदर पहाड़ों और वनस्पति से घिरा हुआ है, यहां कई फाल्स भी है.
मुन्नार: यह जगह केरल राज्य में स्थित है, यहां की खूबसूरती काफी अद्भुत है. यहां का कार्मिक गिरी और हाथी पार्क काफी फेमस है. यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं, सीता देवी झील घूम सकते हैं. आंखों को सुकून देने वाले चाय के बागान भी यहीं पर है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित शिमला हिल स्टेशन भारत के प्रमुख खेल स्टेशनों में से एक है. गर्मी के दिनों में यहां पर पूरे भारत से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यहां काफी खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.
गंगटोक: यह सिक्किम में स्थित है. यह जगह बर्फ से ढकी हुई रहती है. इसी वजह से गर्मी के मौसम में भी यहां काफी ठंड रहती है. यहां आपको प्राचीन बौद्ध मठ और चाय के बागान काफी देखने को मिलेंगे, गंगटोक से शिवालिक की पहाड़ियों की दूरी 1437 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर आप बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल टेंपल, नाथूला दर्रा, जूलॉजिकल पार्क जा सकते हैं.
मनाली: जब भारत की टॉप 10 घूमने वाली जगह का नाम लिया जा रहा है और उसमें मनाली का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मनाली में घूमने के लिए सबसे अच्छी सोलंग घाटी, गोम्पा मठ और जोगिनी फॉल्स है. मन की शांति के लिए आप यहां हरी आश्रम भी जा सकते हैं. मई के महीने में यहां का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.
नैनीताल: प्रसिद्ध नैनी झील बोटिंग के लिए काफी फेमस है. यहां का नैना देवी मंदिर भी लोगों को काफी आकर्षक लगता है. गर्मी के महीने में घूमने के लिए यह बेस्ट प्लेस है, मई में यहां ठंड का एहसास मिलता है. नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पिक है, जिसकी ऊंचाई 2615 मीटर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!