अब और मजेदार होगा कालका- शिमला टॉय ट्रेन का सफर, जानिए क्या हुए हैं बदलाव

चंडीगढ़, टॉय ट्रेन | अब कालका- शिमला वर्ल्ड हेरिटेज ट्रैक का सफर और भी रोमांचित होने वाला है. इस ट्रेन को और भी आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा. इस नई ट्रेन के कोच जर्मन निर्माता लिंक हाफमैन बुश द्वारा डिजाइन किए जाएंगे. यह ट्रेन 765 मिमी नैरो गेज पर चलाए जा सकेंगे. इन कोच में एसी तो होगी ही साथ ही इनमें लगी सीट 180 डिग्री पर घूम सकेगी. वहीं, जनरल कोच की सीटों को भी आरामदायक बनाया जाएगा. इन कोच में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे. वहीं किसी भी तरह की आपातकालीन हालात के दौरान ट्रेन के गार्ड व चालक को जानकारी देने के लिए प्रत्येक कोच में दो अलार्म पुश बटन भी लगाए जाएंगे.

टॉय ट्रेन

इतना ही नहीं यात्री घोषणा के लिए स्पीकर सिस्टम, सफर के दौरान बीच रास्ते आने वाले स्टेशनों की जानकारी देने के लिए डिस्पले बोर्ड और वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं निजी और सामूहिक तौर पर नए कोच को बुक कर सकेंगे. इस कोच में खिड़कियां भी दूसरी ट्रेनों से बड़ी होंगी और दरवाजे भी फोल्डेबल होंगे.

कौन सी ट्रेनों को किया गया है संचालित

वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेल सेक्शन पर इस समय 5 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिनमें यह ट्रेन शामिल है –

  • ट्रेन नंबर 72451 रेल मोटर कार
  • 52451 शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस
  • 52455 हिमालयन क्वीन
  • 52453 कालका-शिमला स्पेशल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 52457 कालका-शिमला स्पेशल एक्सप्रेस

118 साल पुराना है यह ट्रैक

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक 118 साल पुराना है. इसकी शुरुआत 9 नवंबर 1903 को हुई थी. इस  96 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर 18 स्टेशन मौजूद हैं. 2008  में इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था. इस लाइन पर (कालका-शिमला) 103 सुरंग हैं, जो इस सफर और भी रोमांचक बनाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit