नई दिल्ली | यदि आप भी दिल्ली या इसके आसपास इलाके में रहते हैं और इन दोनों घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. दिल्ली में एक नहीं बल्कि कई सारी प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगह हैं, जहां पर हर रोज घूमने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं. दिल्ली की शान कहे जाने वाले लाल किला, जंतर- मंतर, इंडिया गेट, अक्षरधाम को छोड़कर भी दिल्ली में कई ऐसी जगहे है, जिन्हें देखने के लिए दूर दराज से लोग यहां आते हैं.
आज हम आपको दिल्ली- एनसीआर की कुछ ऐसी ही जगह के बारे में जानकारी देंगे, यहां आकर आपको बिल्कुल विदेश वाली फीलिंग आएगी. बता दे कि दिल्ली- एनसीआर में भी कई ऐसी जगहे है, यहां आकर आपको लगेगा कि जैसे आप विदेश आ गए हो.
दिल्ली का कनॉट प्लेस
दिल्ली कनॉट प्लेस (Delhi Connaught Place) की इमारतें एकदम लंदन स्ट्रीट जैसी दिखाई देती है. यहां की नाइटलाइफ किसी शहर से कम नहीं है. यहां पर आपको एक से एक बढ़िया कैफे, पब और रेस्तरा देखने को मिल जाएंगे. यहां पर आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ फुल इंजॉय कर सकते हैं. यदि आप भी इन दोनों घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स
गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams) असल में ड्रीम डेस्टिनेशन है और इसका राजसी माहौल और नाटकीय कार्यक्रम लोगों को काफी पसंद आता है. साल 2010 से ही इस जगह ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. इसे काफी खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है, यहां घूमने के लिए हजारों लोग रोजाना यहां आते हैं. दिल्ली- एनसीआर के पास लगता गुरुग्राम में भी कई घूमने की जगहे मौजूद है.
ग्रैंड वेनिस मॉल नोएडा
इस मॉल की खूबसूरती एकदम अलग है, यहां का नजारा एकदम वेनिस जैसा लगता है. वेनिस (Grand Venice Mall) की तरह ही आप यहां गंडोला राइड का मजा भी ले सकते हैं. यहां भी हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. आप भी यहां पर आकर इस माल की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!