ट्रेवल, Travel Guide | यह बात तो आप भी मानते होंगे की घूमने से न सिर्फ तनाव दूर होता है बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि होती है. जाहिर है जब आप घूमेंगे तभी आपको पता चलेगा कि हमारी दुनिया कितनी खूबसूरत है और केवल खूबसूरती ही क्यों घूमने से आपको अलग-अलग स्थानों संस्कृति और खानपान का भी पता चलता है. तो जिन लोगों को घूमने- फिरने का शौक है या फिर जो लोग अपनी फैमली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको फौरन इन जगहों की सैर करनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं.
घूमने के लिए टॉप 10 जगहें
- नैनीताल
- कौसानी
- बिनसर
- ऋषिकेश
- औली
- साधुपुल
- चैल
- शिमला
- कुफरी
- गोवा
घूमना क्यों हैं हमारे लिए फायदेमंद
हमारे जीवन में घूमना भी उतना ही आवश्यक है जितना बाकि कुछ, घूमने से तनाव दूर होता है और कुछ समय के लिए हम अपनी सारी मुश्किलों को दूर कर खुलकर जी पाते हैं. इसलिए दोस्तों और परिवार के साथ वक्त-वक्त पर घूमने का प्लान बनाना बहुत जरूरी है. वैसे जिन 10 स्थान के बारे में हमने आपको बताया है इन जगहों पर आपको प्रकृति की असली खूबसूरती देखने को मिलती है और तो और आप यहां नदियों, तालाबों, झरनों, वादियों और जंगलों की सैर भी कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!