नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो IRCTC लाया आपके लिए यह शानदार ट्रिप

नई दिल्ली | यदि आप भी नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए किसी शानदार जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाले हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) की तरफ से आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज पेश किया गया है. इस पैकेज में आप अंडमान के हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर की कई शानदार जगहों की सैर कर सकते हैं. 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज का नाम फैमिली अंडमान होलीडेज गोल्ड है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

travel

नए साल की छुट्टियों पर यहां बनाए घूमने का प्लान

इस पैकेज में जाने आने की हवाई यात्रा, होटलों में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी. इस Air टूर पैकेज के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा रही है.

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग है. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्युपेंसी के अकॉर्डिंग होगा. सिंगल ऑक्युपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,600 रूपये है. डबल ऑक्युपेंसी के लिए 29,900 रूपये देने होंगे. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 26,400 रूपये खर्च करने होंगे.

यदि आपके साथ 4 से 11 साल की आयु का कोई बच्चा जा रहा है तो उसके लिए बेड लेना चाहते हैं, तो आपको 15,700 रूपये देने होंगे. इसी प्रकार 2 से 4 साल के बच्चे के लिए विदाउट बेड 12,300 रूपये देने होंगे. पहले दिन पर्यटक पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर उतरेंगे, यहां से उन्हें होटल ले जाया जाएगा और लंच के बाद कॉर्बीनेस बीच की सैर कराई जाएगी. इसके बाद सेल्यूलर जेल ले जाया जाएगा. जहां पर्यटक लाइट एंड साउंड शो में देश के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी लेंगे. दूसरे दिन नाश्ते के बाद पोर्ट ब्लेयर के रॉस द्वीप पर ले जाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit