चंडीगढ़ के पास के खूबसूरत हिल स्टेशन, फैमिली के साथ वीकेंड पर घूमने का बनाए प्लान

चंडीगढ़ | जैसा की आपको पता है कि चंडीगढ़ शहर को बढ़िया आर्किटेक्चर और साफ- सफाई के लिए जाना जाता है. इसके आसपास कई खूबसूरत इलाके भी है जिस वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. आज की इस खबर में हम आपको चंडीगढ़ के पास लगते कुछ हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जहां आप भी गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

morni hills 2

चंडीगढ़ के पास स्थित कुछ फेमस हिल स्टेशन

मोरनी हिल्स हरियाणा के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है, यहां पर आपको टिक्कर ताल, बड़ा ताल और छोटा ताल नामक तीन झीले भी देखने को मिल जाएगी. यहां पर आप अपने परिवार के साथ आकर कुछ पल शांति के बिता सकते हैं. चंडीगढ़ से मोरनी हिल्स (Morni Hills) की दूरी मात्र 45 मिनट की ही है. यहां घूमने के लिए आपको अलग- अलग बजट के पैकेज भी मिल जाएंगे. 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन पर आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहां आकर आप बोटिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

अगर आप किसी ऐसे डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, जहां पर आपको ज्यादा भीड़ न मिले, तो आप कसौली हिल स्टेशन (Kasauli Hill Station) जा सकते हैं. चंडीगढ़ से महज 2 घंटे की दूरी पर स्थित यह हिल स्टेशन उन लोगों के लिए एकदम बढ़िया है, जो शांत वातावरण में रहना चाहते हैं. साथ ही, यहां आपको 19वीं सदी का चर्च भी देखने को मिल जाएगा. छोटी-छोटी बस्तियां, पहाड़ी सुरंगे, घने ओक, चीड़ के जंगल आपको यहां बसने पर मजबूर कर देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

बड़ोग हिल स्टेशन (Badog Hill Station) भी चंडीगढ़ के पास स्थित एक बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहां पर आपको एक छोटा- सा रेलवे स्टेशन मिलेगा. इस पहाड़ी शहर तक पहुंचने में चंडीगढ़ से आपको तकरीबन 1 घंटे तक का समय लग जाएगा. शिमला और कालका हाई-वे पर बसे इस सुंदर शहर में रेलवे की सबसे बड़ी टनल भी मौजूद है. वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए यह जगह एकदम बढ़िया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit