दिल्लीवासियों को हरियाणा के यह चार स्थान दिलाएंगे गर्मी में ठंडी का अहसास, आज ही बनाए दोस्तों संग वीकेंड पर घूमने का प्लान

नई दिल्ली | उत्तर भारत में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. गर्मी से बचने के लिए आपका मन भी करता होगा कि चीज चिल्लाती धूप और पसीने से थोड़े दिन के लिए राहत मिल जाए. जब आपको खर्चों का ध्यान आता है, तो आप अपना मन मार कर रह जाते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कम पैसों में किन अच्छी जगहों पर घूम सकते हैं, यह जगह भी हरियाणा के आस पास ही है. दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए हरियाणा में चार ऐसी जगह है जहां पर आप गर्मी में ठंडी का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

morni hills 2

जानिए हरियाणा के चार हिल स्टेशन के बारे में

मोरनी हिल्स :- यह दिल्ली से 253 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह हरियाणा का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां पर आकर आप बोटिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. साथ ही 1200मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन पर पहाड़, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला जैसी प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकते हैं.

तोशाम हिल :- जिन भी लोगों को हिल स्टेशन घूमना काफी पसंद होता है, उनके लिए यह एक बेहतरीन जगह है. यहां पर आकर आप घूमने के साथ साथ देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियों के भी दर्शन कर सकते हैं. यदि आप कला, संस्कृति और इतिहास में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए यह जगह काफी रोचक साबित होने वाली है. इनके साथ- साथ आप यहां पर खूबसूरत पहाड़ियों का भी आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

पवेरा हिल :- इनके अलावा हरियाणा में पवेरा हिल भी है, जो काफी सुंदर है. यह जगह पहाड़ों और घने जंगलों के लिए जानी जाती है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा काफी खूबसूरत होता है. ऐसे में आप गर्मियों से बचने के लिए यहां भी घूमने का प्लान बना सकते हैं.

सोहना हिल :- अब आते हैं उस जगह के बारे में जो दिल्ली के काफी नजदीक है. यह जगह दिल्ली से महज 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप इस जगह पर अपने व्हीकल से भी आ सकते हैं. ज्यादा दूरी ना होने की वजह से हम वीकेंड पर भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit