नई दिल्ली | यदि आप घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो आज की यह खबर आपके यह काफी मजेदार होने वाली है. बता दें कि भारत में कई ऐसी जगह है, जहां पर खाना रहना सब कुछ बिल्कुल मुफ्त मिलता है. आप बहुत कम खर्च में यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. यह खबर सुनकर आपको भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है. तो चलिए आपको उन स्थानों के बारे में जानकारी देते हैं, जिससे आप वहां घूमने का ट्रिप बना सके.
इन स्थानों पर रहना खाना बिल्कुल फ्री
- यदि आप हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में जाकर रुक सकते हैं. यहां पर ना सिर्फ आपको खाना रहना, बल्कि पार्किंग की सुविधा भी फ्री में मिलती है. यदि आप गाड़ी से जा रहे हैं, तो आपको पार्किंग की टेंशन लेने की भी कोई आवश्यकता नहीं है.
- यदि आप केरल की यात्रा पर निकल रहे है, तो हरियाली के बीच स्थित आनंद आश्रम में रुक सकते हैं. यहां पर आपको तीन समय का खाना फ्री में मिलता है. साथ ही, इस भोजन में कम तेल और मसालों का इस्तेमाल होता है, जिससे आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
- यदि आप ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप गीता भवन में जाकर रुक सकते हैं. यह आश्रम हजार कमरों का है. यहां पर सत्संग और योग का भी सेशन कराया जाता है. गंगा नदी किनारे स्थित इस आश्रम में आप प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद ले सकते हैं.
- ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां पर भगवान शिव का एक खूबसूरत स्टेचू बना हुआ है. अपनी मर्जी से आप इस फाउंडेशन में दान कर सकते हैं. बता दें कि ईशा फाउंडेशन समाजिक कार्यों की दिशा में कार्यरत है.