हरियाणा के 10 जिले सुलगे, पारा पहुंचा 48 के पार; इस जिले में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

चंड़ीगढ़ | हरियाणा में 25 मई से नौतपा चल रहा है. अभी भी भीषण गर्मी (Garmi) का दौर जारी है. प्रदेश के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार चल है. आज और कल कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे लू और तपती गर्मी से जरूर कुछ राहत मिलेगी. इस कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.

Garmi 4

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सर्वाधिक तापमान 49.4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, जींद में 49.1 और नूंह में 49.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा चल रहा है. देश के 15 शहरों में तापमान 48 डिग्री के आंकड़े को पार कर चुका है. इनमें से 10 शहर हरियाणा के हैं.

न्यूनतम तापमान में भी देखी गई बढ़ोतरी

प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन रात के समय भी भीषण गर्मी पड़ रही है. बात करें यदि नारनौल की तो बीते 24 घंटे के दौरान यहां का न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान्य से 9.02 डिग्री ज्यादा है. वहीं, पलवल, गुरुग्राम, रोहतक, मेवात में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

गर्मी से हो चुकी है 6 मौतें

बुधवार देर शाम प्रदेश के रोहतक, सोनीपत, कैथल और हिसार में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली. हिसार में तेज हवाएं चलने के कारण एक टीन शेड नीचे बाइक पर से गुजर रहे व्यक्ति के ऊपर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अभी तक गर्मी के प्रकोप के चलते 6 मौतें हो चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!