चंडीगढ़ | हरियाणा में भीषण ठंड के दौर में 32 शहर बेहद घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सीजन में पहली बार इन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही, वाहन चालकों को दिन और शाम के समय अपने वाहनों की फॉग लाइट जलाकर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
इन शहरों में छाया कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, हिसार, नारनौंल, फतेहाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहाबाद में घना कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, दोपहर बाद कोहरे से राहत जरुर मिली है.
ठंड इन फसलों के लिए फयदेमंद
कोहरे के कारण रात और सुबह के तापमान में गिरावट आती है. इससे रबी फसल का रेट बढ़ जाता है. कोहरे के कारण रात और सुबह के तापमान में गिरावट होने से फसल का अंकुरण अच्छा होगा, जिसका सीधा लाभ किसान को मिलेगा. बता दे कि दिन का तापमान लगभग अनुकूल रहने से किसी प्रकार के नुकसान की आशंका नहीं है. किसानों का कहना है कि इस समय इस तरह का मौसम खेती के लिए फायदेमंद है. खासकर चना, गेहूं, मटर, आलू, टमाटर आदि की फसलों को इस सर्दी से फायदा होगा.
सरसों को हो सकता है नुकसान
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी के साथ कोहरा बढ़ा तो सरसों की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में फसल में कीट लगने की आशंका रहती है, इसलिए किसानों को अधिक देखभाल की जरूरत है.
आगे ऐसे रहेंगे हालात
आज से 27 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन जिलों में सुबह और शाम के समय वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. आज कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है. इसके बाद, 26 दिसंबर से एक बार फिर बारिश के आसार हैं.
दिन और रात के तापमान में आएगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. इस बदलाव से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और रात के तापमान में गिरावट आएगी. रविवार को प्रदेश में दिन के तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वैसे, सुबह- शाम ओस गिरती रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!