नई दिल्ली | बारिश की वजह से देश के अधिकतर राज्य प्रभावित रहे. वहीं, जलभराव की वजह से कई राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. दिल्ली में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सोमवार को राहत मिली. दिल्ली में सोमवार को धूप खिली रही. मौसम विभाग के मुताबिक, अब आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की गतिविधियां नहीं होंगी. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 27 सितंबर के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में 30 सितंबर तक आसमान में ऐसे ही बादल छाए रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. हालांकि, लखनऊ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. वहीं, गाजियाबाद में आज बारिश नहीं होगी। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा.
शहर का न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 23.0 34.0
श्रीनगर 11.0 27.0
अहमदाबाद 25.0 35.0
भोपाल 22.0 29.0
चंडीगढ़ 23.0 32.0
देहरादून 23.0 32.0
जयपुर 24.0 34.0
शिमला 18.0 26.0
मुंबई 26.0 30.0
लखनऊ 24.0 33.0
गाजियाबाद 24.0 32.0
जे 22.0 30.0
लेह 5.0 19.0
पटना 26.0 33.0
मानसून पर मौसम विभाग का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ और हिस्सों समेत मध्य भारत के आसपास के हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. इस बीच कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां भी देखी जाएंगी.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 27 से 30 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में हल्की से भारी बारिश और 27 और 28 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश देखी जा सकती है. वहीं, असम और मेघालय में 28 सितंबर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 और 30 सितंबर को हल्की से भारी बारिश देखी जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!