चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा के ज्यादातर जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. कई जिलों का तापमान जम्मू और शिमला से भी कम दर्ज किया गया है. मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने और न्यूनतम तापमान गिरने से ये हालात पैदा हुए हैं. आज सुबह कई जगहों पर 20 मीटर की दूरी पर कुछ नजर नहीं आ रहा था. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम साफ नहीं रहेगा.
नारनौल में सबसे ज्यादा ठंड
दूसरी तरफ महेंद्रगढ़ का नारनौल सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया. पंचकुला और चंडीगढ़ में भी रात का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री रहा. वहीं, घने कोहरे के कारण वाहन चालक भी आराम से गाड़ी चला रहे हैं. ठंड से जानवर भी प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा, पशुपालक पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आग जला रहे हैं.
छाया रहेगा घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, रविवार को 17 शहरों मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरुग्राम, में घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने की संभावना है. इसी तरह पंचकूला, यमुनानगर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में येलो अलर्ट के साथ घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे रहने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!