चंडीगढ़, Haryana Weather Updates | हरियाणा में धीरे- धीरे ठंड ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. आलम ये है कि प्रदेश के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रात के तापमान में अभी और ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है.
प्रदेश में 22 और 23 नवंबर को कुछ जिलों में कोहरा छाने की भी संभावना बनी हुई है. 2 दिन बाद 23 नवंबर को पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर मैदानी इलाकों में ठंड के रूप में देखने को मिलेगा.
आज ऐसा रहेगा वेदर
हरियाणा में आज 21 नवंबर को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. आज दिन में धूप खिली रहेगी और आसमान साफ रहने के आसार बने हुए हैं. वहीं, कोहरे के चलते ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी भी कम हो गई.
कल हिसार में इस सीजन की सबसे ज्यादा ठंडी रात महसूस की गई. यहाँ का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रोहतक में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम होकर 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहाँ जारी हुआ कोहरे का अलर्ट
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 21 से 23 नवंबर के दौरान हिसार, फतेहाबाद और जींद में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 23 नवंबर को करनाल, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है. बात करें अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक की, तो बीते 24 घंटे के दौरान 6 जिलों में AQI 300 से 400 के बीच रिकॉर्ड किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!