चंडीगढ़ | हरियाणा में फिलहाल 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आया अलर्ट जारी कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण घग्गर का जलस्तर बढ़ गया है. इसके चलते अंबाला- चंडीगढ़ हाईवे का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. अब वाहन यमुनानगर- पंचकूला हाईवे से होकर जा रहे हैं. इसके चलते मोहाली के डेराबस्सी में वाहनों का जाम लग गया है, इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं.
40 लोगों की हो चुकी है मौत
पहाड़ों पर हो रही बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ने की भी आशंका है. इससे यमुनानगर, करनाल और पानीपत में बाढ़ के कारण भूमि कटाव का खतरा पैदा हो गया है. अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 घायल और 2 लोग अभी भी लापता हैं. 461 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. एनडीआरएफ की टीमें फतेहाबाद, अंबाला और सिरसा में तैनात हैं. बता दें कि रेवाडी और दिल्ली के बीच भी 2 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. साथ ही, 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. राज्य में यमुना नदी के फिर से उफान पर आने और देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण यमुना ब्रिज पर पानी भरने से रेल यातायात एक बार फिर प्रभावित हो गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
हरियाणा में जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उनमें पंचकुला, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, महेंद्रगढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने रद्द की छुट्टियां
हरियाणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. यही कारण है कि कुरूक्षेत्र में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 5.14 लाख एकड़ में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है. पिछले 24 घंटे में 8,195 एकड़ फसल में पानी घुस गया है. अब तक राज्य के 1,463 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!