हरियाणा में बिपरजॉय तूफ़ान की एंट्री, 60 किमी प्रति घंटे की तफ्तार से हवा चली, 16 से ज्यादा शहरों में येलो-ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़ | राजस्थान व गुजरात के बाद बिपरजॉय ने अब हरियाणा में भी एंट्री मार ली है. इस भयंकर चक्रवात के कारण रविवार देर रात से मौसम बदल गया. जिसके बाद, 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं. हांलाकि, अभी तक हवाओं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

barish

चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अंबाला समेत 6 शहरों को सोमवार को भी ऑरेंज अलर्ट में पर रखा है. इनमें कैथल, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद व अंबाला शहर शामिल हैं. मौसम विभाग ने गरज और बिजली चमकने के साथ यहां 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

इन शहरों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का आंशिक असर अन्य शहरों में भी देखने को मिलेगा इसलिए इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कैथल, करनाल, नीलोखेड़ी, थानेसर, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बरारा, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं. यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की भी पूरी संभावना है. हांलाकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.

अलर्ट पर बिजली विभाग

पड़ौसी राज्य राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने के बाद हरियाणा में बिजली विभाग भी अलर्ट मोड पर है. दक्षिण हरियाणा में तेज हवाओं और आंधी- तूफान से पेड़ या बिजली के खंभे गिरने से बाधित हो सकने वाली बिजली आपूर्ति बहाल करने के इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं. तेज हवा से नुकसान होने की स्थिति में बिजली निगम की टीमों को लगाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit