Weather Update: सक्रिय होंगे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ, हरियाणा में इस दिन से बारिश की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. फिलहाल, प्रदेश में हिमाचल पर्वत से आ रही उत्तर पश्चिमी व शुष्क हवाओं के प्रभाव से सुबह व शाम का मौसम ठंडा बना हुआ है और दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं हो रही है, जिसके चलते दिन में ठंड से अभी राहत का सिलसिला जारी है.

Barish Weather

 

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 15 दिसंबर के बाद दिन में ठिठुरन बढ़ेगी क्योंकि इस दिन के बाद लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. इसके प्रभाव से हरियाणा में बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और लोगों को ठंड का अहसास होगा. वहीं, हरियाणा व दिल्ली-NCR में वातावरण में मौजूद प्रचुर मात्रा में नमी और शांत हवाओं की वजह से धुंध व कोहरा भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक के बाद एक कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिनके चलते उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर हल्की बर्फबारी हो रही है. हालांकि, मैदानी इलाकों पर इसका असर नजर नहीं आ रहा है. सम्पूर्ण मैदानी इलाकों में मौसम साफ व शुष्क बना हुआ है. हिमालय से आने वाली उत्तरी पश्चिमी ठंडी और शुष्क हवाओं के प्रभाव से उत्तरी राज्यों में ठंड का अहसास हो रहा है. हरियाणा व दिल्ली- एनसीआर में लगातार रात का पारा गिर रहा है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने जा रहा है. हालांकि, इसके प्रभाव से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर ही बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, हरियाणा में सोमवार को रात का तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 21.0 से 25.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit