Haryana Weather Update: हरियाणा में पश्चिमी विश्वोभ का कहर, आज भी बूंदाबांदी के आसार

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. इस दौरान कई जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी हुई. हिसार में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस और यमुनानगर में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो राज्य में सबसे कम था. शुक्रवार का दिन भी कुछ इसी तरह है. अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं.

Sardi Cold Weather 3

पश्चिमी विक्षोभ इस दिन से गुजरेगा

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही पंजाब से सटे राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, अंबाला, यमुनानगर जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. यह पश्चिमी विक्षोभ 31 दिसंबर को गुजरेगा. इसके बाद हवाओं की दिशा फिर से बदलकर उत्तर पश्चिम हो जाएगी और प्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी

मौसम वैज्ञानिक डा चंद्रमोहन ने बताया कि देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. पंजाब के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण-पश्चिम और पुरवाई हवाएं चल रही हैं, जिससे पंजाब, हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए हुए हैं. पंजाब से सटे उत्तरी जिलों में सीमित स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की गई हैं. हवा की दिशा और गति में बदलाव से अधिकांश स्थानों पर ठंड और कोहरे से राहत मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

नए साल से चलेंगी शीत लहरें

इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी है. गुरुवार को राज्य में अधिकतम तापमान 15.0 से 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस से 9.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. फिलहाल, नए साल से मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. ऐसे में शीतलहर चलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा पहले ही जताई जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit