Haryana Mausam News: हरियाणा में बारिश की संभावना, इन जिलों में आएगी शामत; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Mausam News | मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा (Haryana) में बारिश की संभावना जताई है. कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में 24 और 25 दिसंबर को दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद, 26 दिसंबर से एक बार फिर बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. इस बदलाव से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

weather barish 1

हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन जिलों में वाहनों से सफर करने वाले लोगों को सुबह और शाम के समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

विभाग ने जारी की एडवाइजरी

वाहन चालकों को लेन बदलने या पार करने से बचना चाहिए. बहुत कम दृश्यता की स्थिति में वाहन चालकों को मार्गदर्शक के रूप में सड़क पर चित्रित लाइनों का उपयोग करके वाहन चलाना चाहिए. वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखें तथा मोबाइल एवं म्यूजिक सिस्टम के प्रयोग से बचें. साथ ही घना कोहरा होने पर वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोकें और कोहरा कम होने का इंतजार करें. मुख्य सड़क पर वाहन खड़े न किये जायें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

सरसों के लिए कोहरे का नुकसान

दिसंबर माह में ठंड का बढ़ना रबी सीजन की फसल खासकर गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. मौसम में बदलाव से किसान राहत महसूस कर रहे हैं. सुबह- शाम ओस गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी के साथ कोहरा बढ़ा तो सरसों की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इस मौसम में फसल में कीट लगने की आशंका रहती है, इसलिए किसानों को अधिक देखभाल की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit