हिसार । हरियाणा में मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की आंशका जताई है. शनिवार को दिन में बादल छाने, रात में तेज हवाएं चलने और रविवार को गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए है.
हालांकि हवाओं के कारण बारिश का असर ज्यादा नहीं रहने की संभावना है. रविवार के बाद कई दिनों तक बुंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है. इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट नजर आएंगी.
वहीं कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है, जिससे शनिवार को पानीपत में अधिकतर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आज पानीपत में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ डीपी दुबे ने बताया कि पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर की तरफ बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर शनिवार रात से शुरू हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में ज्यादा देखा गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!