चंडीगढ़ | हरियाणा में कल देर रात्रि से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया है. देर रात चंडीगढ़, पंचकूला में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है जिसके चलते मौसम में बदलाव देखा गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है और आज दिन में कई जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग IMD Chandigarh ने बताया कि प्रदेश में यास तुफान का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अगले चार दिनों तक रुक- रुककर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. प्रदेश के कई जिलों जींद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला व पंचकूला में आज बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में 29 मई तक मौसम खुश्क व गर्म रहा. लेकिन देर रात्रि से मौसम बदल गया है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन यास के प्रभाव के चलते हरियाणा में भी बारिश की आंशका जताई गई है.
District wise Rainfall forecast for #Haryana Dated 29th May 2021.
For latest District wise warnings for Haryana State use https://t.co/LjmXgvOt3m pic.twitter.com/JpTw6JjTNN
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 29, 2021
इससे पहले चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने भी 30 मई की रात से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जताया था. प्रदेश में 2 जून तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.