हिसार | वैसे तो देश भर में लगातार मौसम (Haryana Weather Update) में बदलाव दर्ज किया जा रहा है. बात करें यदि उत्तर भारत की तो यहाँ के ज्यादातर इलाकों में हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ है. लेकिन कुछ इलाकों में बारिश की आस अभी भी बनी हुई है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार मौसम विभाग की ओर से आज अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसके अनुसार आज 10 मई 2021 को शाम 3:30 बजे से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 3 घंटों में हरियाणा के कुछ इलाकों में तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. इससे पहले हरियाणा के इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं और हल्की बूंदाबांदी पुणे से अधिकतम तापमान में 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी देखी गई थी.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार स्थित मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 10 मई 2021 को 6:30 बजे बाद हरियाणा के भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों व इसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की पूरी संभावना है. इससे मौसम और भी ज्यादा खुशनुमा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!