चंडीगढ़ | भीषण गर्मी की मार झेल रहे हरियाणा में सुबह से ही कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में इस समय 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी का माहौल रिकॉर्ड किया गया है. अगले 1 घंटे के लिए IMD ने यहां कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो कुछ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इधर, सुबह से ही मौसम खराब है और मौसम विभाग को फिर से चेतावनी जारी करनी पड़ी है.
नहीं हुई 3 घंटे में बारिश
पिछले तीन घंटे से राज्य के किसी भी जिले में बारिश का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है. कई जिलों में तो तापमान ने सुबह ही झटके देने शुरू कर दिए हैं. करनाल के उचानी केंद्र में सुबह पारा 33.5 डिग्री रहा. यहां रात दिन की तरह गर्म होती है. फिलहाल, जींद में तापमान 30.1 और पानीपत में उझा में 30.5 डिग्री है. गुरुग्राम में 31 और सोनीपत में 29.4 डिग्री रहा. सुबह से ही तापमान जिस तरह रंग दिखा रहा है, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि आज लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
Nowcast #Haryana Time of Issue:09/06/2023 05:35Valid upto:09/06/2023 08:35 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of MAHENDRAGARH, CHARKHI DADRI, BHIWANI, REWARI, JHAJJAR, ROHTAK, HISAR, SIRSA, FATEHABAD, pic.twitter.com/TFlpIOSt2K
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 9, 2023
मौसम विशेषज्ञों ने कही ये बात
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के कुछ जिलों में सुबह या रात में आंधी और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. दोपहर में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. मानसून के तेजी से आगे बढ़ने से हरियाणा में 1-2 दिनों में प्री- मानसून बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 11 जून को मौसम विभाग कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना पहले ही जता चुका है. मौजूदा समय में गर्मी की वजह से हालत खस्ताहाल होती जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!