Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी सामने आई है. जिसके अनुसार, लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते गुरुवार और शुक्रवार को बादलवाही रहेगी और 29 अप्रैल से 2 मई तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

weather barish 1

8 साल बाद ऐसा नजारा

18 अप्रैल से सक्रिय हुए मौसमी सिस्टम ने गर्मी के तेवर ढीले कर दिए हैं. तभी से दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. आठ साल के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में दिन का तापमान औसत से कम दर्ज हो रहा है.

दिन के तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार व शुक्रवार को बादलवाही रहने से रात के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 29 व 30 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. 1 व 2 मई को आंशिक रूप से बादलवाही व हवा में ठंडक रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसके चलते, 30 अप्रैल से दिन का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit