हरियाणा के इन 6 जिलों में कल बारिश के आसार, हीट वेव से टूटा 22 साल का रिकॉर्ड; गर्म भट्टी की तरह तपा ये जिला

चंडीगढ़ | हरियाणा वासी आजकल जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे हैं. लगातार 18 दिनों से प्रदेश में लू चल रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मई 2002 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि मई के महीने में लगातार 18 दिन लू का सामना करना पड़ा हो. आमजन का जीना मुश्किल हो चुका है. 13 मई से लगातार दिन का अधिकतम पारा 40 डिग्री के आंकड़े को पार कर चुका है. कई जगह तापमान 45 डिग्री को भी पार कर चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने में होगा अगला CET

barish

इन जिलों में मौसम लेगा करवट

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में 1 से 3 जून के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों में पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र करनाल और पानीपत शामिल है. इसके अलावा बाकी जिलों में भी थोड़ी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  दीवाली से पहले हरियाणा के 17 हजार कर्मचारियों को बड़ा झटका, सेवा नियमों के लाभ को किया निरस्त

सिरसा में रिकॉर्ड तोड़ रहा तापमान

बात करें यदि सिरसा जिले की तो यहां पिछले दिनों तापमान 50.3 डिग्री तक पहुंच गया. बीते गुरुवार को सिरसा का तापमान 49.1 डिग्री दर्ज किया गया. बता कि सिरसा जिले में लगातार 5 दिनों से तापमान 47 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. प्रदेश में नौतपा के 7वें दिन भी ऐसे ही हालत रहने की संभावना बताई गई है. हालांकि, एक पक्षिमी विक्षोभ के आज रात से सक्रिय होने से कल बारिश के आसार बन रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, यहां चेक करें पूरी न्यूज़

भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों को घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit