Weather Update: हरियाणा में आज बारिश के आसार, चलेगी ठंडी हवा; तापमान में आएगी गिरावट

चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा में शुक्रवार रात से मौसम करवट लेता नजर आएगा. पाकिस्तान, सिंध व बलूचिस्तान से होकर गुजरात से गुजरने वाली दक्षिण- पश्चिमी गर्म हवाएं हरियाणा पहुंच रही थी, जिस कारण प्रदेश के शहरों का तापमान निरंतर रिकॉर्ड तोड़ रहा था. यह हवाएं अब नमी वाली पूर्वी हवाओं में बदल जाएगी. इससे तापमान में गिरावट और बारिश देखने को मिलेगी.

weather barish 1

1 जून से हैं बारिश के आसार

प्रदेश में 1 जून से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आंशिक प्रभाव के कारण बारिश के आसार जताए गए हैं. हालांकि, कुछ इलाकों में ही इसका प्रभाव दिखाई देगा, लेकिन पूर्वी हवाएं चलने के कारण प्रदेश के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बता दें कि पिछले काफी दिनों से राजस्थान से हरियाणा के उत्तर- पश्चिमी जिलों में दक्षिण- पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिसके कारण प्रदेश के सिरसा और हिसार दोनों ही जिलों में तापमान बहुत ज्यादा चल रहा है. देशभर के सबसे अधिक तापमान वाले शहरों में सिरसा जिले का नाम शामिल हो चुका है. यहां तापमान 50 डिग्री के लगभग रिकॉर्ड किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

न्यूनतम तापमान में भी हुई बढ़ोतरी

रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नारनौल का न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री और अंबाला का 30.8 डिग्री तक पहुंच गया. जिस कारण आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से भीषण गर्मी के चलते एडवाइजरी जारी की है.

लू से बचाव के लिए हल्के रंग के कपड़े पहन छाता लेकर घर से निकलने और पानी की बोतल लेकर घर से निकलने की अपील की गई है. तरल पदार्थ जैसे ओआरएस, लस्सी, नींबू पानी आदि का सेवन करने की सलाह दी गई है. गैरजरूरी होने पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से निकलने की मनाही की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit