चंडीगढ़ | हरियाणा में अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है. बेमौसमी बारिश के चलते दिन के तापमान में सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे गर्मी छूमंतर हो गई है. अभी 5 मई यानि आज एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ आंशिक रूप से सक्रिय होने की आंशका जताई जा रही है. जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से गुरुग्राम और आसपास के जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आई नमी वाली हवाओं के संयुक्त प्रभाव से 27 अप्रैल से 4 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है.
इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट और रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि इस साल एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं. यह ग्लोबल वार्मिंग का असर हो सकता है.
परिवर्तनशील रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र में 7 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. 5 मई रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 6 व 7 मई को भी हवाओं व गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछे स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इसके बाद, 8 मई से राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क हो जाने की संभावना है. जिससे अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
Forecast and Warnings #Haryana #Punjab dated 05.04.2023 pic.twitter.com/D2r64kQVWh
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 5, 2023
डाक्टरों का अलर्ट
मई के मौसम को देखते हुए डाक्टरों ने अलर्ट जारी किया है कि सुबह धुंध के समय सैर करना पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की सेहत को और बिगाड़ सकता है. इन दिनों मौसम में जल्दी- जल्दी बदलाव हो रहा है. सुबह ठंड, दोपहर गर्मी और फिर शाम को ठंड महसूस हो रही है. इस बदलाव की वजह से खांसी, ज़ुकाम व दिन में नींद आने जैसी दिक्कत आ रही है.
ऐसे में सीधे ठंड के सम्पर्क में आने से बचें और सुबह- शाम पूरी बाजू के कपड़े पहने. डाक्टरों ने बताया कि मई महीने में जनवरी की तरह धुंध आना हैरत में डाल रहा है. फिलहाल, इस बदलाव से मानव शरीर पर क्या असर पड़ेगा, इसका पता तो बाद में चल पाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!