Haryana Weather Update: हरियाणा के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, यहाँ देखें जिलों की लिस्ट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | मानसून की कृपा से पूर्व में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब राज्य के अधिकांश इलाकों में कुछ समय के लिए बारिश थम गई है. इससे एक बार फिर उमस और गर्मी का दौर शुरू हो गया है. हालांकि गुरुवार को फिर से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. यानी कि बारिश का इंतजार करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि लगातार बढ़ते तापमान की वजह से फिर से वही गर्मी का एहसास हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

weather barish

मौसम विभाग (10-08-2022) के मुताबिक मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा अब सामान्य स्तिथि से दक्षिण की और जाने से हरियाणा राज्य में 13 अगस्त तक बारिश में थोड़ी कमी रहने की संभावना है. जिससे राज्य में मौसम 13 अगस्त तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने व बीच-बीच में बादलवाई तथा हवाएं चलने की संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश

इस दौरान राज्य के उत्तरी जिलों (पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद,हिसार, जींद , भिवानी, चरखीदादरी) में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की ही संभावना है. इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

अगस्त के महीने में मानसून की गतिविधियां उस हिसाब से नहीं देखीं गई जिस तरह से मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया था. अगस्त में मानसून की गतिविधि एक दम थम सी गई है. बारिश का इंतजार करते करते लोगों का दिन बीत रहा है. बता दें कि लगातार तापमान भी बढ़ रहा है जिस वजह से लोगों को तमाम दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि दक्षिणी हरियाणा के जिलों को बरसात की वजह से काफी नुकसान हुआ है.कृषि मंत्री अभी हाल ही में हरियाणा के दक्षिणी क्षेत्र के दौरे पर आए थे यहां पर उन्होंने किसानों की समस्या को दूर करने के लिए आश्वासन भी दिया है. अधिकतर किसानों की फसल बरसात होने की वजह से नष्ट हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit