आज तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा में लगातार बदल रहे मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में उतार चढाव जारी है. पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रहे पश्चिम विक्षोभ के कारण शुक्रवार को मौसम में बदलाव की संभावना है. शुक्रवार को तेज हवाओं व गरच चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इससे दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. पूर्वी हवाओं के चलने के कारण दिन और रात का तापमान बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

barish 3

अब दो दिन पहले हुई बुंदाबांदी से फिर मौसम में बदलाव हुआ है और न्युनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिन का तापमान जहां दिन का तापमान 30 डिग्री से बढ़कर 32.5 डिग्री सेल्सियस हो गया वहीं रात का तापमान 15.5 डिग्री से घटकर 14.5 डिग्री रहा. अभी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम फिर से बदल सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को तेज हवाएं चलने,बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इससे दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. इसका असर 14 मार्च तक रह सकता है.

किसानो को सलाह

मौसम में बदलाव को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने कहा है कि अगले कुछ दिन विशेषकर गेहूं की फसल में सिंचाई को रोक ले. क्योंकि तेज हवाएं चलने से सिंचाई की हुई गेहूं की फसल के गिरने की संभावना बन सकती है. इसके अलावा अगेती सरसों की फसल की कटाई फिलहाल के लिए रोक लें और जो कट चुकी है, उसकी बंधाई का काम अच्छे तरीके से करें ताकि तेज हवाओं से उड़ ना पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit