बादलों से ढका चंडीगढ़, आज भी बरसेंगे बदरा; देखें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ | राजधानी में कल 2 घंटे में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई. हवा में नमी की मात्रा बढ़कर 94% तक हो गई. जून महीने से लेकर अब तक यहां कुल 179.7 एमएम बारिश दर्ज की गई जोकि सामान्य से 50% कम है.

Barish Weather Monsoon

आज भी होगी राजधानी में बारिश

राजधानी में आज 17 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा बारिश का अनुमान बताया गया है. इस दौरान पूरे दिन आसमान में बादल देखने को मिलेंगे. कल हुई बारिश के बावजूद भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सिर्फ कुछ देर हुई बरसात चलते जगह- जगह पानी भर गया. बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी.

यह भी पढ़े -  त्योहारी सीजन पर अच्छी खबर: धर्मशाला- चंडीगढ़ के लिए अब 6 दिन उड़ान भरेगी हवाई जहाज, जानें क्या होगा किराया

जुलाई के बाकी दिनों में होगी अच्छी बरसात

विभाग का अनुमान है कि जुलाई के महीने में अब तक कम बारिश दर्ज़ की गई है. लेकिन आने वाले दिनों में काफी अच्छी बरसात देखने को मिलेगी. बता दें कि कल हुई बारिश के चलते सिटी वर्कशॉप के पास अंडर पास में पानी भर गया. शहर के अनेक चौक- चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit