चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले 16 दिनों से जबरदस्त ठंड (Cold) पड़ रही है. राज्य में 10 साल बाद इतनी ठंड महसूस की जा रही है. आमतौर पर शीत दिवस की अवधि 4 से 5 दिन की होती है लेकिन 25 दिसंबर से प्रदेश में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. इससे पहले ऐसी स्थिति 2014 में थी, जब लगातार 10 दिनों तक ठंडे दिन दर्ज किए गए थे.
10 साल बाद दर्ज की गई है ऐसी ठंड
मंगलवार को लगातार सभी 22 जिलों में दिन का तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री नीचे रहा. ज्यादातर शहरों में धूप नहीं निकली. वहीं, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन ने कहा कि ठंड की इतनी लंबी अवधि 10 साल बाद दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने दावा किया है कि बुधवार से कोहरा छंटना शुरू हो जाएगा. इससे दिन में लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, बर्फीली हवाएं चलेंगी. इससे रात में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है.
10 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 10 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि कुछ इलाकों में ही कोहरा रहेगा. ठंड के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी है. 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. धुंध और कोहरे के कारण सड़कों पर जाम भी लगने लगा है. दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को लंबा जाम लग गया.
कोहरे के साथ ओस की फुहार
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ सप्ताह से पूरे क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है. सूर्य की किरणें सतह तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. आर्द्रता में लगातार वृद्धि के कारण कोहरे का घनत्व भी फिर से बढ़ गया है. इन इलाकों में घने कोहरे के साथ-साथ ओस की बौछार भी हुई.
दिन- रात के पारे में बहुत कम अंतर
दिन और रात के तापमान में अंतर काफी कम रह गया है. उत्तरी हरियाणा के शहरों में अंबाला में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर है. यही स्थिति दक्षिण हरियाणा में भी बनी हुई है. बुधवार को अंबाला में दिन का तापमान 9.5 डिग्री और न्यूनतम 6.4 डिग्री, हिसार में 12 और 9.2 डिग्री, करनाल में 10.6 और 7.2 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 14 और 6 डिग्री, रोहतक में 12.2 और 8.8 डिग्री, भिवानी में 11.7 डिग्री रहा. पंचकुला में 10.7 और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!