हरियाणा में 48 घंटे बाद फिर से कोल्ड डे शुरू, तापमान में आई गिरावट; पढ़े 29 जनवरी की वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में 48 घंटे बाद फिर से कोल्ड डे शुरू हो गया है. सोमवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्का कोहरा और बादल छाये हुए हैं. इससे दिन के औसत तापमान में 4.8 डिग्री की गिरावट आई. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. बता दे कि बीते रविवार को भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Sardi Ka Mausam Weather

मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर के साथ सोनीपत, पानीपत में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, कहा गया है कि यहां पर कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी, जिससे फिर से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है. अब 30 जनवरी से हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे और 5 फरवरी तक बारिश की संभावना रहेगी. पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने से राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य तापमान के करीब रहा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

पूरा माह रहा सूखा

मौसम में इस बदलाव के कारण 30 जनवरी को भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. 1 दिसंबर के बाद से राज्य में बारिश नहीं हुई है, जबकि आमतौर पर जनवरी में अच्छी बारिश होती रही है. इससे पहले 2016 में सबसे कम बारिश शून्य के करीब दर्ज की गई थी. 2022 में पूरे महीने में 143 मिमी से ज्यादा बारिश हुई थी. 2011 के बाद यह पहली बार है कि जनवरी में बारिश नहीं दिखी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit