हिसार | हरियाणा में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह- शाम ठंड का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अबकी बार सामान्य से अधिक बरसात होने के चलते ठंड जल्दी शुरू हो सकती है. वर्तमान में तापमान कम होने का कारण ठंड की दस्तक महसूस की जा रही है. प्रदेश के 17 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान कम होकर 30 डिग्री तक पहुंच चुका है, लेकिन 5 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी गर्मी महसूस हो रही है. सबसे गर्म जिलों में प्रदेश का सिरसा जिला रहा. यहां का तापमान सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसी बीच मौसम विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 2 अक्टूबर तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान बीच- बीच में आंशिक बादलवाही देखने को मिल सकती है. मौसम खुश्क बना रहेगा और मध्यम गति से उत्तर पक्षिमी हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं. इसके प्रभाव से दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. साथ ही, वातावरण में नमी की मात्रा में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
फसलों पर होगा यह असर
विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में एक अक्टूबर से दिन के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. यह एक से दो डिग्री तक हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि शुष्क मौसम के कारण रात में पाला गिरने लगता है, जिससे कोशिका भित्ति को नुकसान पहुंचता है. पौधों के लिए जरूरी कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन और वाष्प के आदान- प्रदान में बाधा पहुंचती है. इससे फूलों का गिरना, पत्तियों का बड़ा होना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. पाले के प्रभाव से सब्जियां और फल खास तौर पर पपीता, आम और अमरुद पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!