हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने मंगलवार को मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में 22 दिसंबर तक आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेंगी, इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
21 और 22 को छाएंगे बादल
इस अवधि के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में अल सुबह हल्की धुंध छाए रहने के आसार भी बने हुए हैं. उसके बाद एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के आंशिक प्रभाव के चलते 21 और 22 दिसंबर को प्रदेश में हल्की बादलवाही देखने को मिल सकती है.
दूसरी तरफ मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का हिसार जिला एक बार फिर से सबसे ठंडे जिलों में शामिल रहा. कल मंगलवार को यहाँ का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे एक दिन पहले शहर का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
20 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट
आज 18 दिसंबर को प्रदेश के 10 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, इनमें झज्जर, रोहतक, जींद, करनाल, भिवानी, फतेहाबाद, कैथल, सिरसा, हिसार और कुरूक्षेत्र शामिल है.
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने जानकारी दी की आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. राज्य में 20 दिसंबर तक शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जाएगा और ठंड अपने चरम पर होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!