चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज भी ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 11 जिलों में अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद शामिल हैं. मौजूदा समय में इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग भी काफी परेशान हैं.
तापमान की ये है स्थिति
24 घंटे में राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री नीचे गिर गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप जारी है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग की ओर से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. इस दौरान पंचकूला में अधिकतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम था.
इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में 9.7 डिग्री, अंबाला में 10.3, हिसार में 11.0 और करनाल में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम था. हिसार में 2.8 डिग्री, नूंह में 3.1 डिग्री, फरीदाबाद में 3.5 डिग्री, फतेहाबाद और गुरुग्राम में 4.6 डिग्री रहा.
इस वजह से पड़ रही है ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड का मुख्य कारण कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है. साथ ही, उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण शीतलहर चल रही है. इन हवाओं के साथ- साथ दक्षिण- पूर्वी और दक्षिण- पश्चिमी नम हवाएँ चलने से भी मौसम लगातार बदल रहा है. 25 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे बादल छाएंगे और तापमान में उतार- चढ़ाव आएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!