चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. इसके चलते तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, NCR में 1 से 3 मार्च तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ जगहों पर गरज के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.
तापमान में आ रही गिरावट
बता दें कि कुछ जिलों में अचानक बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है, जिससे तापमान 5 डिग्री तक गिर गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 29 फरवरी से मध्यम पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी और मैदानी राज्यों में मौसम बदल जाएगा.
पारा 10 डिग्री से पहुंचा नीचे
मौसम में आए इस बदलाव के कारण हरियाणा के सभी 22 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. इन जिलों में करनाल की रातें सबसे ठंडी दर्ज की गईं. यहां न्यूनतम तापमान में सामान्य से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि रात का तापमान 10 डिग्री से गिरकर 5 डिग्री पर आ गया. इसके अलावा, गुरुग्राम और पानीपत में न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री, हिसार में 6.6 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 6.9 डिग्री और पंचकुला में 7.1 डिग्री दर्ज किया गया.
इस वजह से बदल रहा मौसम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर सक्रिय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण इलाके के मौसम में बदलाव हो रहा है. इसके अलावा हवाओं की दिशा और गति के आधार पर भी पारे में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बदलाव के चलते हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार बादलों का डेरा देखने को मिल रहा है.
सावधान रहने की जरूरत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे मौसम में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इस मौसम में खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सर्दी लगने का खतरा बना रहता है. इसलिए एहतियात जरूरी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!