चंडीगढ़ | हरियाणा में अब मौसम पूर्ण रूप से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 7 दिन तक शीतलहर को लेकर एडवायजरी जारी की है. साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह बादल छाए रहेंगे. दोपहर के समय बादलों की लुकाछिपी के कारण बीच-बीच में सूर्य के दर्शन होंगे. कुल मिलाकर अब ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 5 जनवरी तक रात का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान भी 17 से 19 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. इसे कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति माना जाता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 42 शहरों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कुछ शहर ऐसे भी हैं जिन्हें येलो अलर्ट पर रखा गया है.
10 घंटे में तीन बार जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा सावधानी बरतने को कहा शीतलहर और कोल्ड डे कंडीशन को देखते हुए मौसम विभाग ने 10 घंटे में तीन बार कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पहला अलर्ट रात 9.17 बजे, दूसरा अलर्ट 11.34 बजे और तीसरा अलर्ट 2.53 बजे जारी किया गया. इन अलर्ट में मौसम विभाग ने घने से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इन शहरों में ऑरेंज- येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के जिन शहरों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, गोहाना, जुलाना, नीलोखेड़ी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, इसराना, सफीदों, जिंद, पानीपत, असंध, कैथल, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल है.
यहां छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने गुरुग्राम, भादरा, लोहारू, चरखी दादर, भिवानी, तोशाम, मातनहेल, झज्जर, बहाद्रुगढ़, बेरीखास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, महम, गोहाना, जुलाना, जींद, कालका में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
ठंड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
मौसम विभाग ने कोल्ड वेब को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसमें सलाह दी गई है कि इस दौरान लोगों को अपनी त्वचा को नियमित रूप से तेल और क्रीम से मॉइस्चराइज करना चाहिए. विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं और उनका जूस पिएं. अनावश्यक रूप से घर से निकलने से बचें. अपने शरीर को सूखा रखें. भीगने पर तुरंत कपड़े बदलें, जिस भी चीज से शरीर की गर्मी का नुकसान होता है, उसे तुरंत बंद कर दें. वाटरप्रूफ जूते पहनें. शरीर के जिस हिस्से में ठंडक महसूस हुई हो उसे धीरे- धीरे गर्म करें. ठंड से बचने के लिए हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन बनाए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!