हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ | पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और वहाँ से आ रही ठंडी हवाओं के चलते हरियाणा में भी ठिठुरन महसूस की जा रही है. महेंद्रगढ़ और रोहतक में दिन- रात सबसे ज्यादा ठन्डे रहे. रोहतक में दिन का तापमान 25 डिग्री और महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

Sardi Ka Mausam Weather

आगे ऐसा रहेगा मौसम

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर राज्य में 8 सितंबर तक मौसम खुश्क बना रहेगा. 6 दिसंबर तक हल्की गति से उत्तरी और उत्तरी- पश्चिमी ठंडी हवा चलेगी, जिससे रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

इसके अलावा, कहीं- कहीं अलसुबह हल्की धुंध छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है. 7 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे हवाओं में बदलाव होगा. उत्तर- पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना बनी हुई है. 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश में आंशिक बादलवाही भी देखने को मिल सकती है.

प्रदूषण में हुआ सुधार

वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है. हवाएं चलने से प्रदेश में AQI 200 से नीचे पहुंच गया. सबसे ज्यादा AQI हिसार का 181 रहा, इसके अलावा बाकी जिलों में भी वायु गुणवत्ता पहले के मुकाबले काफी सुधरी हुई रही. मांडीखेड़ा और पंचकूला की हवा सबसे ज़्यादा साफ़ रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit