हरियाणा: होली में रंग में पड़ेगा भंग, बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में मौसम साफ चल रहा है. मगर आने वाले दिनों में लोगों की समस्या बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में होली में रंग में भंग पड़ सकता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 4 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में अलर्ट जारी किया है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या कहा है…

BARISH

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

हरियाणा के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि होली से पहले दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. इसका कारण यह है कि दिन में तेज धूप और हवा न चलने के कारण पारे में 1- 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. रात के समय न्यूनतम तापमान में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. होली के दिन यानी 24 मार्च को मौसम में बदलाव के बाद 25 मार्च से मौसम फिर शुष्क हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

30 डिग्री दर्ज किया जा रहा पारा

बता दें कि मौसम में बदलाव के साथ ही किसानों की चिंताएं बढ़ने लगती हैं. सरसों की फसल खेतों में कटी पड़ी है, अगर बारिश हुई तो फसल को काफी नुकसान हो सकता है. अभी अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री के आसपास है, वहीं रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास है. सुबह- शाम लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

रात का तापमान अभी भी सामान्य से 2 डिग्री कम बना हुआ है. इनमें सबसे कम तापमान यमुनानगर में 10.8 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन का तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है. पहला विक्षोभ 20 मार्च की रात से सक्रिय होगा और दूसरा 23 मार्च की रात से सक्रिय होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit