चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में मौसम साफ चल रहा है. मगर आने वाले दिनों में लोगों की समस्या बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में होली में रंग में भंग पड़ सकता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 4 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में अलर्ट जारी किया है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या कहा है…
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
हरियाणा के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि होली से पहले दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. इसका कारण यह है कि दिन में तेज धूप और हवा न चलने के कारण पारे में 1- 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. रात के समय न्यूनतम तापमान में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. होली के दिन यानी 24 मार्च को मौसम में बदलाव के बाद 25 मार्च से मौसम फिर शुष्क हो जाएगा.
30 डिग्री दर्ज किया जा रहा पारा
बता दें कि मौसम में बदलाव के साथ ही किसानों की चिंताएं बढ़ने लगती हैं. सरसों की फसल खेतों में कटी पड़ी है, अगर बारिश हुई तो फसल को काफी नुकसान हो सकता है. अभी अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री के आसपास है, वहीं रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास है. सुबह- शाम लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है.
रात का तापमान अभी भी सामान्य से 2 डिग्री कम बना हुआ है. इनमें सबसे कम तापमान यमुनानगर में 10.8 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन का तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है. पहला विक्षोभ 20 मार्च की रात से सक्रिय होगा और दूसरा 23 मार्च की रात से सक्रिय होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!