मौसम का हाल: हरियाणा में लौटने लगा मॉनसून, 20 से 23 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना

हिसार | बीते करीब 2 हफ्तों से हरियाणा में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे इंसानों से लेकर जानवरों तक सभी को गर्मी सता रही है. लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा में मॉनसून धीरे-धीरे फिर से सक्रिय होने लगा है जिससे आगामी दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है.

barish 3

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मॉनसून की टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण राज्य में मॉनसूनी हवाएँ कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की सिथति बनी हुई है. जिससे हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम रिपोर्ट में राहत की खबर यह है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले दो दिनों में मॉनसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना से हरियाणा राज्य में 19 अगस्त देर रात्रि से मौसम में बदलाव व 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

वहीं देश में मॉनसून की सक्रियता को लेकर मौसम विज्ञानियों का भी कहना है कि मानसून का कमजोर चरण जल्द ही समाप्त हो जाएगा और देश के पूर्व, मध्य और कुछ उत्तरी भागों में लगभग एक सप्ताह तक सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी. अगस्त की बरसात के आंकड़ों की कमी में सुधार के साथ-साथ मौसम भी कुछ हद तक ठीक हो जाएगा. इस दौरान अब तक मानसून बरसात के आंकड़ों की कमी 8 प्रतिशत से 3-4 प्रतिशत तक पहुंच सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit