हरियाणा में लगातार बारिश से लुढ़का पारा, आज भी इन दो जिलों में खराब रहेगा मौसम; पढ़ें आज की ताज़ा Weather Update

चंडीगढ़, Haryana Weather Updates | हरियाणा में लगातार बरसात से ठंड का एहसास होने लगा है. अब सुबह शाम महसूस होने वाली गर्मी नहीं सता रही है. इसका कारण सीजनल बदलाव बताया जा रहा है. इस विषय में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मंजीत सिंह बताते हैं कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से यह बदलाव शुरू होते हैं. इससे पारा गिरता है. इस बार मानसून सीजन में ज्यादा बरसात हुई है, जिस कारण ठंड भी सामान्य से पहले शुरू हो सकती है.

barish

बीते कुछ दिनों से होने वाली बरसात के कारण सूबे में ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के 17 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच गया. पारा लुढ़कने के चलते लोगों ने घरों में ऐसी और कूलर भी बंद कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

आज यहां रहेगा मौसम खराब

आज शनिवार को भी प्रदेश के 2 जिले पंचकूला और यमुनानगर में खराब मौसम के आसार बताए गए हैं. हालांकि, विभाग द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. प्रदेश के 5 जिलों में अच्छी खासी बरसात दर्ज की गई. सबसे अधिक बरसात 33.0 एमएम यमुनानगर जिले में दर्ज की गई. इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में 22.0 एमएम, अंबाला में 12.0 एमएम, पंचकूला में 7.5 एमएम और जींद में सबसे कम 0.5 एमएम बारिश दर्ज़ की गई. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा. इस कारण दिन में तेज धूप निकली. सुबह शाम के तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई. प्रदेश के पांच जिलों में अभी भी गर्मी महसूस की गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

आगे ऐसा रहेगा मौसम

सबसे ज्यादा तापमान सिरसा जिले का 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मानसून वापसी की तैयारी कर रहा है. यहाँ 29 सितंबर तक आमतौर पर मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता के चलते ज्यादातर जिलों में रुक- रुक करते हवाएं चलने और गरज के साथ छींटें पड़ने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात की संभावना बनी हुई है. इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वातावरण में नमी की मात्रा में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit