दिल्ली वालों को आखिरकार मिलेगी चिपचिपाती गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

नई दिल्ली | सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिली. सुबह 11:30 से दोपहर 2:30 बजे के हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जाम और जल भराव के चलते परेशानी का सामना भी करना पड़ा. दिन के अधिकतम तापमान में ज्यादा फर्क नहीं देखा गया, लेकिन शहर में ठंडी हवाएं चलती रही.

Garmi Summer Health Body Hot

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

इसी बीच मौसम विभाग द्वारा राजधानी में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जाएगी. राजधानी में सोमवार सुबह होते ही तेज सूरज निकला लेकिन दोपहर होते- होते घने बादल आसमान में छा गए और बारिश शुरू हो गई. सबसे अधिक बारिश सफदरजंग में (31.4 एमएम) दर्ज़ की गई. बारिश के चलते राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

बुधवार तक बनी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान भी जताया गया है.

विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “एक सक्रिय पक्षिमी विक्षोभ है जो शहर में अतिरिक्त नमी लेकर आया है. इसके अलावा मानसून की रेखा शहर के करीब आ गई है और वर्तमान में दिल्ली के दक्षिण में है. इन कारकों की वजह से राजधानी में अच्छी बारिश हो सकती है. मंगलवार और बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit