चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में 2 से 3 दिन की बारिश के बाद मौसम सुहावना नजर आया. कई शहरों में तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली, लेकिन अब एक बार फिर से मौसम करवट लेता नजर आ रहा है और दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश के भिवानी और रोहतक सबसे ज्यादा गर्म जिलों में रहे.
भिवानी में 42.6 डिग्री तथा रोहतक में 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. करनाल और सिरसा में भी तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली. इस सबके बावजूद, प्रदेश के 14 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा.
बारिश के बावजूद बढ़ा तापमान
बारिश के बावजूद प्रदेश के रात के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. सबसे कम तापमान हिसार का रहा. यहां 24.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बात करें यदि नारनौल की तो यहां तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है. फिलहाल दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना बताई गई है. इस दौरान लू का भी सामना करना पड़ेगा.
ऐसा रहेगा आगे तापमान
भारतीय मौसम विभाग द्वारा मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 दिन तक तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 26 जून से हल्की बारिश देखने को मिलेगी. उसके बाद, 27 से 30 जून के बीच मानसून प्रदेश में दाखिल हो जाएगा. 26 से 28 जून के बीच बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. विभाग द्वारा प्रदेश में अबकी बार सामान्य बारिश होने की संभावना बताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!