Mausam Updates: गुरुग्राम में आसमान से बरसी आफत, तालाब बनी सड़कें; जलमग्न हुए सोहना के घर व दुकाने

गुरुग्राम, Mausam Updates | पहले लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन उसके बाद हुई बारिश भी आफत बनकर लोगों के लिए परेशानी का सबब साबित हो रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते जल भराव हो गया, जिससे लोगों के लिए आफत खड़ी हो गई. कई इलाके पानी में डूब गए. कहीं- कहीं गाड़ियां भी 3 फीट तक डूबी दिखाई दी. वहीं, कई घरों के बेसमेंट में भी पानी ही पानी नजर आया.

Gurugram Bus Barish

बाढ़ जैसा दिखा नज़ारा

शहर के वीआईपी इलाकों में भी चारों ओर पानी भरा दिखाई दिया. सड़कों और तालाब में अंतर करना ही मुश्किल हो गया. कई कॉलोनियों का नजारा तो ऐसा नजर आया जैसे बाढ़ आई हुई हो. इन सबसे जूझते हुए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा.

प्रशासनिक दावों की खुली पोल- पट्टी

बता दें कि शुक्रवार को सुबह 4 बजे ही बारिश का दौर शुरू हो गया. कुछ देर बाद ही हल्की बूंदाबांदी मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गई. पूरे शहर में ऐसा कोई भी एरिया नहीं था, जहां बारिश ना हुई हो. सबसे ज्यादा बारिश सोहना में देखी गई. पहली ही बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल- पट्टी खोलकर रख दी. हाल ही में जिला प्रशासन और नगर निगम दावे कर रहा था कि शहर में जल भराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं और व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है, लेकिन ये सारे दावे पहली बरसात में ही धुलते नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!