Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश नहीं होने से फरवरी के मध्य में ही मार्च जैसी गर्मी, किसान चिंतित

चंडीगढ़ | हरियाणा में बारिश (Haryana Weather Update) नहीं होने से फरवरी के मध्य में ही मार्च जैसी गर्मी का अहसास होने लगा था. गुरुवार को पहली बार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा, न्यूनतम तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दोपहर में धूप में बैठना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पारा 30 डिग्री के आसपास जा सकता है.

BADALMOUSAMCLOUD

पिछले साल जनवरी और फरवरी में झमाझम बारिश हुई थी. इस बार जनवरी माह में मात्र 12 मिमी बारिश हुई है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 20 मिमी तक था. फरवरी के महीने में भी अच्छी बारिश देखने को मिली थी लेकिन इस बार लगता भी नहीं है कि बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सिंचाई 20 के स्थान पर 10 दिनों में हो रही

झज्जर के किसान सुरजीत सिंह, भूप सिंह, रामनिवास, विजय व कालू ने बताया कि जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है उससे हम परेशान हैं. पहले गेहूं की फसल में हर 20 दिन में सिंचाई करनी पड़ती थी लेकिन अब हर 10वें दिन में सिंचाई करनी पड़ती है. पानी कम होने से फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा. पिछले साल की तुलना में इस बार सरसों की फसल भी कमजोर है. गेहूं की फसल का भी यही हाल है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

पिछले साल भी गेहूं की फसल खराब होने के कारण कम बारिश होना तय था. जिसका औसत उत्पादन 40 से 42 मन प्रति एकड़ था. पिछले कई वर्षों से गेहूं का उत्पादन प्रति एकड़ 50 मन से अधिक रहता है. किसानों ने बताया कि 10 दिन में बारिश नहीं हुई तो नुकसान ज्यादा और मुनाफा कम होगा. अगले माह से अगेती सरसों की फसल की कटाई भी शुरू हो जाएगी. जिस कारण चिंता में दिन गुजर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

अब जाने पिछले कुछ दिनों का तापमान

तिथि अधिकतम  न्यूनतम
5 फरवरी 24 12
6 फरवरी 23 11
7 फरवरी 25 10
8 फरवरी 26 10
9 फरवरी 24 11
10 फरवरी 26 13
11 फरवरी 25 12
12 फरवरी 23 7
13 फरवरी 22 5
14 फरवरी 23 10
15 फरवरी 22 9
17 फरवरी 28 13
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit