चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम विभाग ने अब जानकारी दी है कि हरियाणा के साथ लगते राज्य हिमाचल में आज से अगले 5 दिनों तक बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी से हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से वहां की ठंडी हवाएं पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में ठंडक लाएंगी.
17 साल से ज्यादा औसत तापमान
हरियाणा में इस फरवरी में अब तक का औसत तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा है. यह 17 साल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2006 में फरवरी में औसत अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा था. वहीं, पंजाब में इन दिनों तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा बढ़ रहा है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी देगी ठंडक
हरियाणा में 5 दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक हो सकता है. 28 को ठंडी हवा चल सकती है. 1 मार्च को बारिश के आसार हैं. 28 फरवरी से 1 मार्च तक पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट है. ऐसे में आने वाली गर्मी से फिलहाल कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती हैं मगर गर्मी के आसार बने रहेंगे.
किसान गेहूं की फसल को लेकर चिंतित
बता दें कि लगतातार गर्मी बढ़ने की वजह से गेहूं की फसल भी प्रभावित हो रही है. कई किसानों ने गेहूं की फसल को लेकर चिंता जाहिर की है. मगर जैसे ही मौसम परिवर्तनशील हो रहा है किसान फिलहाल उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में अधिक गर्मी नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!