हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में दिखेगा बदलाव, मौसम में होगा परिवर्तन

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में दिन व दिन मौसम में बदलाव हो रहा है. उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आ सकती है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा था. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना जताई है. साथ ही, हवाओं की दिशा में भी बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Sardi Cold Weather 3

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम 3 दिसंबर तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29 नवम्बर तथा 2 व 3 दिसंबर को बीच-बीच में आंशिक बादल तथा हवाओं में बदलाव के आसार है.

आगे बताया कि हवाओं में बदलाव से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने तथा दिन व रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. मौजूदा समय में मौसम में आए बदलाव से रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह-शाम जहां ठंडी हवाएं चल रही हैं, वहीं ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 25 डिग्री पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर

आपको बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है. बर्फबारी के कारण ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे रात के तापमान में और गिरावट आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit